न्यूज़ डेस्क/ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व स्टार प्रचारक राहुल गांधी छत्तीसगढ़ में धुआंधार दो दिनों में 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे उनके आगमन से कांग्रेस प्रत्याशीयों और कांग्रेसियों में भारी उत्साह है।
दौर के पहले दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर पहुँचने के बाद दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में चुनावीसभा कर दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में चुनावीसभा को संबोधित करेंगे।
दौर के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में चुनावी सभा कर प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ा कांग्रेसियों को चार्ज करेंगे।
Nbcindia24
More Stories
वाह माइनिंग विभाग :- गरियाबंद में माइनिंग विभाग के अवैध रेत उत्खनन के रोकने के दावे की खुली पोल, देर रात माफिया कर रहे है अवैध उत्खनन
CG: कवर्धा जिले में रानी दहरा वाटरफॉल से दो शव बरामद।
गरियाबंद: खाद्य औषधीय प्रशासन की कार्रवाई, कुलेश्वर मेडिकल स्टोर पर दबिश।