पुलिस एवं व्यय प्रेक्षक द्वारा ली गई राजनैतिक दलों की बैठक, आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें राजनैतिक दल- पुलिस प्रेक्षक,प्रशासन निष्पक्ष, निडर एवं पारदर्शी निवार्चन कराने के लिए है प्रतिबद्ध- कलेक्टर
दंतेवाड़ा /शैलेश सेंगर /बिट्टू / आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में पुलिस प्रेक्षक डॉ. राघवेन्द्र कुमार (आईपीएस) एवं व्यय प्रेक्षक रविराज खोगारे (आईआरएस) की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गई थी। बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर सभी राजनैतिक दलों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन कराना निवार्चन आयोग का उद्देश्य है और इसके के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन करना सभी राजनैतिक दलों का कर्तव्य है और इस परिपेक्ष्य में अगर कुछ समस्याएं हैं तो इसके लिए तत्काल अवगत करावें।
इसके साथ ही व्यय प्रेक्षक ने भी राजनैतिक दलों के निवार्चन व्यय के संबंध में दिशा निर्देश को इंगित करते हुए कहा कि चुनावी संबंधी समस्त व्यय राशि भुगतान उम्मीदवार के खाते से ही की जानी है। इसके अलावा पैड न्यूज संबंधित समस्त व्यय को स्पष्ट रूप से दर्शाए ताकि उम्मीदवार के चुनावी व्यय में इसे जोड़ा जा सकें। बैठक में कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट, पोस्टल बैलेट, सुविधा एप, मतदान दलों का प्रशिक्षण, स्थैतिक दलों द्वारा निगरानी, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, वाहनों के अधिग्रहण, मतदान दलों की रवानगी, वेब कास्टिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, निडर एवं पारदर्शी निवार्चन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने निवार्चन में सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर फोकस करते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार करने हेतु जाने की पूर्व सूचना पुलिस प्रशासन को अनिवार्य रूप से देवें। साथ ही सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति न दिए जाने पर इसके निर्देशों का अमल अवश्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, उप पुलिस अधीक्षक कृष्णा कुमार चन्द्राकर, संयुक्त कलेक्टर हिमाचंल साहू, रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल, सहित अन्य निर्वाचन दायित्वों से जुड़े अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग