माता रानी को प्रसन्न कर सुख समृद्धि के लिए 5000 किलों की शैय्या में लेटे हुए ,साथ ही छाती पर भक्ति दीप भी है जलाए हुए 

माता रानी को प्रसन्न कर सुख समृद्धि के लिए 5000 किलों की शैय्या में लेटे हुए ,साथ ही छाती पर भक्ति दीप जलाए हुए 

 

धर्मेन्द्र यादव की धमतरी से स्पेशल रिपोर्ट  / शारदीर नवरात्र का महापर्व चल रहा है और मां नवदुर्गा को प्रसन्न कर सुख समृद्धि के लिए भक्तो की आस्था अनेक स्वरूपों में दिखाई पड़ती है वहीं कैलाश यादव पिता घनश्याम यादव 38 वर्ष सिहावा क्षेत्र के ग्राम राजपुर के निवासी हैं जो कि अर्धनारेश्वर महादेव मंदिर राजपुर के पुजारी भी हैं।शारदीय नवरात्र के महापर्व पर इनके द्वारा अनोखे तरह की साधना भक्ति की जा रही है,

जिसमे कैलाश यादव ने माता रानी को प्रसन्न कर सुख समृद्धि के लिए 5000 किलों की शैय्या में लेटे हुए हैं साथ ही छाती पर भक्ति दीप जलाए हुए हैं।बता दें कैलाश यादव का यह कलश धारण करने की साधना का चौथा साल है लेकिन किलों की शैय्या में लेटकर साधना इस वर्ष ही कर रहे हैं।साधना के दौरान ही लेटकर वे दूध,पानी और फल का सेवन कर रहे हैं।उनके दर्शन करने आस पास के क्षेत्रों से भारी संख्या में भक्त अर्धनारेश्वर महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं।

Nbcindia24

You may have missed