मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 14 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
विजय साहू / कोंडागांव / जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे 14 मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें शिक्षा विभाग के हन्नूराम बघेल, संजय एक्का, दशराज मरकाम, चंद्रशेखर साक्षी, लोचन शर्मा, कमलेश्वर सोरी, उद्धव दास वैष्णव, आनंद सिंह, कमल किशोर पेाटाई, मनोज कुमार मंडावी, चमरा राम मरकाम, सुकलू राम नेताम, थानेश्वर गंजीर और उद्यानिकी विभाग के सुजीत कुमार कर्मकार के शामिल हैं।
कलेक्टर ने इन सभी कर्मचारियों को 16 अक्टूबर को आयोजित प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता बताते हुए 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। समयावधि में संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान