छविंद्र ने शुभ मुहूर्त में किया नामांकन दाखिल,नवरात्र के पंचमी में सीएम के साथ नामांकन जमा करेंगे छविंद्र
दंतेवाड़ा / Nbc India 24 News / दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-88 से कांग्रेस प्रत्याशी छविंद्र कर्मा ने शुभ मुहूर्त में आज कलेक्टोरेट पहुंच नामांकन दाखिल किया। वहीं शारदीय नवरात्र की पंचमी में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के साथ दूसरा नामांकन जमा करेंगे। बुधवार सुबह मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच माईजी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मां देवती महेंद्र कर्मा, बहन सुलोचना कर्मा व तूलिका कर्मा समेत अन्य समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन जमा किया।
नामांकन के दौरान विधायक देवती महेंद्र कर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम, वीरेंद्र गुप्ता व अधिवक्ता दिनेश राठौड़ मौजूद थे। इस दौरान विमल सुराना, पीएन उरकुड़े, तूलिका कर्मा, सुलोचना कर्मा, रितेश जैन, विवेक देवांगन, नारायण सिंह भदौरिया, मनीष भट्टाचार्य, सुभाष सुराना, विद्यानंद सेन, मनोज कौरव, चंद्रभान झाडी, टीजी स्वामी, कमलोचन सेठिया, सोहन भवानी, राहुल कुमार, जोगी नाग समेत अन्य मौजूद थे।
More Stories
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान
CG: बुलेट चोरी का अजीबोगरीब मामला: जंगल के पानी भरे गड्ढे में मिली बाइक