कलेक्टर द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 घोषणा के संबंध में ली गयी प्रेसवार्ता

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करने दिया जोर,जिले में 144 धारा प्रभावशी,लशिकायत निगरानी प्रणाली के तहत टोल फ्री नंबर-1950 एवं दूरभाष नंबर 07856252392 जारी

दंतेवाड़ा /  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। साथ ही सम्पूर्ण जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये धारा 144 लागू कर दी गयी है। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार ने आज प्रेस वार्ता ली गयी और जिले में चल रही निर्वाचन गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का सभी राजनैतिक दल, अधिकारी-कर्मचारी एवं मीडिया की सभी इकाइयां प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।

इसके साथ ही  विधान सभा निर्वाचन 2023 के घोषणा के तत्काल पश्चात सम्पत्ति विरूपण पर प्रभावी कार्यवाही, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति का विरूपण और सार्वजनिक स्थानों का दुरुपयोग, अधिकारिक वाहनो के उपयोग पर प्रतिबंध, सरकारी खर्चे पर विज्ञापनों पर प्रतिबंध लागू हो चुके है, व्यय निगरानी और एमसीसी के प्रर्वतन के गतिविधियां भी सक्रिय कर दिया गया है, इसके अलावा शिकायत निगरानी प्रणाली तहत कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किये गये है। शिकायतें टोल फ्री, कॉल सेंटर के साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय स्थापित दूरभाष नंबर-07856252392 पर कॉल करके या आयोग के द्वारा प्रदाय किये जाने वाले पोर्टल एवं एप के माध्यम से दर्ज की जा सकती है। शिकायत पर की गयी कार्यवाही की जानकारी शिकायतकर्ताओं को एसएमएस,कॉल की माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर 24 घंटे सक्रिय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नंदनवार आईटी एप्लीकेशन, मतदाताओं और राजनैतिक दलों की जागरूकता के लिए सूचना के प्रसार, मीडिया सेंटर की स्थापना के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक के दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निवार्चन अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर सहित अधिकारी एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed