स्वीप कार्यक्रम के तहत पीडब्ल्यूडी, खाद्य, वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
दंतेवाड़ा / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार के निर्देशानुसार और सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस क्रम में लोक निर्माण विभाग द्वारा मोलसनार में स्वीप कार्यक्रम के तहत 150 घरो में जाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के अलावा संकल्प पत्र भरकर हस्ताक्षर लिया गया। इसके साथ ही वन विभाग द्वारा ग्राम धुरली में डोर-टू-डोर सर्वे संपर्क खाद्य विभाग द्वारा ग्रामों में सभी हितग्राहियों के राशन कार्ड में स्वीप का सील लगा कर मतदान के दिन अनिवार्य रूप से वोट करने की शपथ दिलाई जा रही है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा