नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर
धमतरी /नगरी/ धर्मेन्द्र यादव / नव आनंद कला मंदिर नगरी के तत्वाधान में नगरी में मनाए जाने वाले नवदुर्गा एवं विजयदशमी महोत्सव की तैयारियां जोरों से चल रही है । आकर्षक पण्डाल आकार लेने लगा है।समिति के सचिव नरेश छेदैहा ने कहा कि नगरी में केवल एक ही स्थान गांधी चौक राजा बाड़ा परिसर पर मनाये जाने वाले इस आयोजन का खास महत्व है क्योंकि कि इसे सभी जाति और धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं।नगर वासियों को इस भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार रहता है।कौमी एकता का प्रतीक इस आयोजन के अवसर पर 15 अक्टुबर से 25अक्टुबर तक प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
माता रानी के दरबार मे पुरे 9 दिवस होने वाले अनुष्ठानों की विशेष तैयारी में नगर पुरोहित पंडित ठकुरीधर शर्मा, नगर देहारी गिरजा शंकर सोम, पुजारी सत्यम सोम, उत्तम गौर, शैलेंद्र लाहौरिया, प्रफुल अमतिया, होरिलाल पटेल, सेमंत पटेल, गैंदलाल पटेल, सहित नवदुर्गा एवं विजयादशमी महोत्सव के पदाधिकारी तैयारी मेजुटे हुए हैं।
More Stories
बालोद ब्रेकिंग: उद्घाटन से पहले नवनिर्मित टोल प्लाजा में घुसी ट्रक
अंधविश्वास: युवक को सांप ने काटा, कराते रह गए झाड़-फूंक, थम गई सांस ।
BALOD: दर्शकों के साथ छलावा, पोस्टर में “मैं राजा तै मोर रानी” स्क्रीन पर मालिक ।