चुनाव आयोग की बैठक में आज विधानसभा चुनावो के लिए तारीखो का ऐलान,दो चरणों में होगा मतदान छत्तीसगढ़ में 

चुनाव आयोग की बैठक में आज विधानसभा चुनावो के लिए तारीखो का ऐलान,दो चरणों में होगा मतदान छत्तीसगढ़ में 

 

रायपुर /Nbc इंडिया 24 के लिए रितेश यादव / केंद्रीय  चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कोंफ्रेस  में आज विधानसभा चुनावो के लिए तारीखो का ऐलान कर दिया गया है .पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है जिसमे छत्तीसगढ़ ,मिजोरम ,तेलंगाना ,राजस्थान और मध्यप्रदेश शामिल है .छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होना है .पहला चरण 7 नवम्बर और दूसरा 17 नवम्बर को मतदान किया जायेगा .

वही चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित होगा .पहले चरण में बस्तर संभाग ,डोंगरगढ़ ,राजनंदगांव ,कवर्धा ,खैरागढ़ ,पंडरिया ,डोंगरगांव ,खुज्जी ,मानपुर –मोहला ,जैसे अन्य जिलो में मतदान होंगे तो वाही 17 नवम्बर को दुसरे चरण में 70 सीटो में मतदान होंगे.इन चुनावो के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे .बता दे की छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटो पर चुनाव होना है.जिसमे बस्तर संभाग एक ऐसा संभाग है जहा चुनाव करवाना प्रशासन के लिए बेहद चुनौती भरा रहता है .एक तरफ नक्सलवाद तो दूसरी ओर  पहुच विहीन मार्ग .चुनाव के समय कई बार नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिस करते है .कई बार देखा गया है की गाव के ग्रामीण नक्सल खौफ की वजह से मतदान करने मतदान केंद्र तक हि नहीं जाते .अब देखना यह होगा की इस बार  के विधानसभा चुनाव में प्रशासन की क्या ख़ास तयारी रहती है .

Nbc इंडिया 24 के लिए रितेश यादव रायपुर

 

Nbcindia24

You may have missed