क्र० 88 विधानसभा छेत्र के बारे जाने ,कितने मतदाता है , कितने सवेदनशील और अतिसवेदंशील है मतदान केंद्र

दंतेवाडा विधानसभा छेत्र क्रमांक 88 के बारे जाने ,कितने मतदाता ,कितने सवेदनशील और  अतिसवेदंशील

दंतेवाड़ा से शैलेश सेंगर (बिट्टू ) की रिपोर्ट  / केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा किये गए प्रेस कोंफ्रेंस में विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है , जिसमे छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में होना है पहना चरण में चुनाव 20 सीटो पर होना है जिसमे बस्तर संभाग भी शामिल है बस्तर संभाग की बात की जाये तो बस्तर संभाग एक ऐसा संभाग है जहा,प्रशासन को चुनाव करवाना बेहद चुनौती भरा माना जाता है ,बस्तर संभाग में बस्तर ,सुकमा ,दंतेवाडा ,बीजापुर ,नारायणपुर ,कांकेर ,केशकाल ,कोंडागांव ,पखांजूर जैसे नक्सल इलाके के साथ-साथ पहुच विहीन मार्ग है जहा मतदान दलों को मतदान करवाने पैदल सफ़र करना होता है या हेलिकॉप्टर के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुचाया जाता है .बस्तर संभाग में ऐसे कई मतदान केंद्र है जिनका रास्ता पहाडियों नदी नालो को पार कर पहुचा जाता है. इनमे से एक दंतेवाडा विधानसभा भी शामिल है .दंतेवाडा विधानसभा में बारसूर कटेकल्याण कुवाकोंडा जैसे इलाके में आज भी मतदान दल पैदल या हवाई सफ़र कर मतदान केंद्र पहुचते है .आइये जानते है दंतेवाडा विधानसभा के बारे में …………

दंतेवाडा विधानसभा छेत्र क्र० 88 के बारे में जाने…………

दंतेवाडा विधान सभा में कुल 06 तहसील, दंतेवाड़ा, गीदम, बडे़बचेली, कुआकोण्डा, कटेकल्याण और बारसूर शामिल है, जबकि 04 उप तहसील बड़े तुमनार, फरसपाल, बड़े गुडरा, पालनार है। इस प्रकार तीन अनुभाग दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम है। जिले में कुल मतदान केन्द्र 273 है, इसमें कुल बीएलओ 273 तथा बीएलओ सुपरवाईजरों की संख्या 27 है। इसके अलावा सेक्टर ऑफिसर 33 है और जिले में सामान्य मतदान केन्द्र 51, संवेदनशील 67, अतिसंवेदनशील 155 निर्धारित है। इस विधानसभा में कुल मतदाता 192323 मतदाता लिंगानुपात 1135, संख्या लिंगानुपात 1029, जिले का ईपी अनुपात 59.57, दर्ज है। जिले में युवा मतदाता 6852, वरिष्ठ नागरिक मतदाता 1185, दिव्यांग मतदाता 1497 और सेवा कार्मिकों की संख्या 366 है। इस प्रकार मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन पश्चात कुल मतदाता 192323 (पुरूष-90084), (महिला-102237) एवं तृतीय लिंग की मतदाता की संख्या 02 रही। विधानसभा निर्वाचन-2018 की तुलना में जिले में युवा मतदाता, दिव्यांग मतदाता एवं वरिष्ठ नागरिक मतदाता की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

 

 

Nbcindia24

You may have missed