भिलौनी के मुखिया लोगो ने बिना किसी कारण बताए कुछ ग्रामीणों को गांव से बहिष्कार कर दिया
बिलासपुर / पचपेड़ी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भिलौनी के मुखिया लोगो ने कुछ ग्रामीणों को बिना किसी कारण बताए गांव से बहिष्कार कर दिया गया है।
पीड़ित पक्ष ने जब इसका विरोध किया तो ग्रामीणों को गांव में किसी से बात चित लेन देन या उनसे सम्बंध रखने वालों के खिलाफ 50,000 हजार रूपया से दण्डित भी किया जायेगा साथ ही बहिष्कृत परिवार वालों से किसी भी प्रकार का कोई भी सम्बंध रखने वालों को भी गांव से निकाल दिया जायेगा। जिससे तंग आकर पीड़ित परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित परिवारो ने इसकी शिकायत पचपेड़ी थाना मे किया है।
Nbcindia24
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप