गांधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन,जनपद अध्यक्ष व अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रहे उपस्थित
धमतरी / नगरी / धर्मेंद्र यादव / 2अक्टूबर गांधी जयन्ती पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला धमतरी व जनपद के तत्वाधान में ग्राम पंचायत बेलरबाहरा के आश्रित ग्राम कसलोर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। महिला समूह की सदस्यों ने श्रमदान करके सफ़ाई अभियान में योगदान दिया।
तत्पश्चात गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम व जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र नेताम ने संबोधित किया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का सपना था स्वच्छ भारत। देश स्वच्छ रहेगा तो देश में स्वच्छ विचारधारा के लोग होंगे तभी यह देश विकास की राह पर अग्रसर होगा।
इस दौरान जनपद सभापति श्यामंत बिसेन, उपसरपंच भानुप्रताप ध्रुव, ग्राम के वरिष्ठ सुकरम साय धुर्वा, चंवरसिंह नेताम, लिखनू ओटी, रामाधार नागेश, मीनाबाई, कमलेश प्रजापति, ममता, लिलेश्वरी, पुष्पांजलि, देव कोमर्रा एवं ग्राम समूह की महिलाएं व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप