धमतरी के डुबान क्षेत्र का एक ऐसा गांव जहां होती है महात्मा गांधी की विशेष पूजा अर्चना
धमतरी /धर्मेंद्र यादव की विशेज रिपोर्ट / धर्म और देशभक्ति का संगम देखना हो तो धमतरी के ग्राम सटियारा से बेहतर कोई जगह नहीं यह प्रदेश का ही नहीं बल्कि शायद देश का पहला मंदिर होगा जहां पर स्वतंत्रता के महानायक महात्मा गांधी की पूजा की जाती है।
धमतरी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर गंगरेल के डुबान क्षेत्र में. बसा है एक ऐसा अनोखा गांव ग्राम सटियारा,, जहां बरसों से महात्मा गांधी तथा नवभारत अखबार की पूजा की जाती है हर वर्ष 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इस गांव में महात्मा गांधी की पूजा अर्चना की जाती है. जहां गंगरेल तथा दूर-दूर से अन्य गांव के लोग भी यहां पुजा अर्चना करने आते हैं.
गांव वालों की मान्यता के अनुसार महात्मा गांधी के ग्राम कंडेल नहर सत्याग्रह के दौरान. गांव के पूर्वज भी महात्मा गांधी के साथ सत्याग्रह पर निकले थे. जिसके पश्चात गांव के पूर्वजों द्वारा देश की आजादी के लिए यज्ञ पूजन किया गया था जिसके बाद से लेकर आज तक गांव के पूर्वजों की मान्यता के अनुसार हर वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की पूजा अर्चना की जाती है तथा नवभारत अखबार को देवी देवताओं में चढ़ाया जाता है।
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह