छतीसगढ़ के कोंटा विधायक आबकारी एवं उध्योग मंत्री कवासी लखमा नक्सल प्रभावित कोड़पाड 30 वर्ष पहले उधारी को आज चुकाया
गांव में ग्रमीणों से की भेंट मुलाकात गांव में सड़क बिजली जल्द पहुचाने का वादा किया
सुकमा / धर्मेन्द्र सिंह /छतीसगढ़ के कोंटा विधायक और आबकारी एवं उध्योग मंत्री कवासी लखमा वैसे तो कोई पहचान के मोहताज नहीं हैं वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी तो देशभर में अनपढ़ होने को ले कर सुर्खियों में थे मंत्री कवासी लखमा हमेशा सुर्खियों में रहते है लेकिन चुनावी सीजन में कवासी लखमा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं इस बार भी मंत्री लखमा अपने वीडियो की वजह से चर्चा में आए हैं वायरल वीडियो में मंत्री कवासी लखमा एक ग्रामीण को पैसे देते हुए नजर आ रहे हैं। अब पैसे दे रहे हैं तो ये मत समझ लीजिएगा की चुनावी साल में पैसे बांटे जा रहे हैं।
दरअसल मामला कुछ अलग ही है कवासी लखमा जब राजनीति में नहीं आए थे तो वनोपज ,बैल खरीदी का काम करते थे 30 साल पहले जो व्यापारी कवासी लखमा थे उन्होंने गांव के एक ग्रामीण से 6000 रुपए उधार लिए थे लेकिन सिर्फ 3000 रुपए ही लौटा पाए थे।
उस उधारी को मंत्री कवासी लखमा जब गांव में आये तब गांव के ग्रमीण ने बताया अपने मेरे पिता जी से 6 हजार उधार लिया था जिसे आप ने तीन हजार ही वापस किया था तब मंत्री कवासी लखमा ने तीन हजार उधार की रकम चुका दिया है वही कवासी लखमा ने गांव में ग्रमीणों की समस्याओं को सुन कर तत्काल निराकरण करने का आदेश अधिकारियों दिया वही मंत्री कवासी लखमा ने जल्द गांव में सड़क ,बिजली गांव में लाने का वादा ग्रमीण से की आप को बता दे कि गांव में आज कोई जन प्रतिनिधि गांव तक कभी नही पहुँचा था आज तक गांव में मंत्री को पाकर ग्रमीणों में काफी खुशी का माहौल था
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप