बीजापुर विधायक मंडावी मोटर सायकल अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त,साइन कंधे में आई गंभीर चोट,डिमरपाल में इलाज जारी
बीजापुर /आशीष पदमवार/ विधायक विक्रम मंडावी कांग्रेस की भरोसे की यात्रा का मद्देड में समापन कर लौटने के दौरान मोटर सायकल अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गए। जिससे उनके सीने कंधे में गंभीर चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक भैरमगढ़ से मद्देड तक 80 किमी की भरोसे की यात्रा का समापन कर लौटते समय मद्देड से दस किमी दूर तुनकीगुट्टा के पास करीब शाम 7 बजे मोटरबाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विधायक विक्रम मंडावी अपने सहयोगी और नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर के साथ मोटरबाइक में थे। घटना में पुरुषोत्तम सल्लूर को मामूली चोटें आई है जिनका इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
मौसम की खराबी के कारण एयरएबुलेंस की सुविधा नहीं हो पाई तो सड़क मार्ग से जगदलपुर डिमरापाल भेजा गया जहां इलाज जारी है।
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप