पुलिस को बड़ी सफलता 6 वर्ष से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार किया भारी मात्रा में विस्पोट्क बरामद, Ied लगा कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था नक्सली हत्या लूट आगजनी सिहित कई नक़्सली वारदातों में था शामिल

पुलिस को बड़ी सफलता 6 वर्ष से सक्रिय नक्सली गिरफ्तार किया भारी मात्रा में विस्पोट्क बरामद, Ied लगा कर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था नक्सली हत्या लूट आगजनी सिहित कई नक़्सली वारदातों में था शामिल

 

सुकमा / धर्मेन्द्र सिंह/  जिले में नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है भेजी इलाके में 6 वर्ष से सक्रिय नक़्सली को जवानों ने विस्पोट्क के साथ गिरफ्तर किया है वही यह हत्या लूट आगजनी सिहित कई नक्सली वारदातों में सामिल रहा है आपको बता दे जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना भेजी से निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत थाना प्रभारी के हमराह जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी मोबाईल चेक पोस्ट हेतु रवाना हुये थे। अभियान के दौरान भेजी बस्ती जाने वाले मार्ग में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर मार्ग में आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्ध व्याक्तियों की चेकिंग की कार्यवाही कर रहे थे है, कि भेजी बस्ती की ओर से आ रहे एक संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।पूछताछ करने पर अपना नाम वेक्को कोसा पिता वेक्को सोमड़ा मैलासूर थाना भेजी जिला सुकमा का होना बताया गया। पुलिस को देखकर भागने का कारण पूछने पर संतोष जनक जवाब नही दिया। कड़ाई से पुछताछ करने पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन मे वे मिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना तथा नक्सली कमांडर वेट्टी भीमा के कहने पर सुरक्षाबलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी प्लांट करने का काम करना बताया गया।

वर्ष 2019 में नक्सली साथियों के साथ भेजी-एलारमड़गू मार्ग में पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था जिसकी चपेट मे आने से 01 ग्रामीण की मृत्यु हुई थी। घटना के संबंध में थाना भेजी में अप0क्र0 01/2019 धारा 302, 120 (बी) भादवि. 3, 5 वि.प.अधि. 23, 38(1)(2) 39 (1)विधि विरूद्ध क्रिया-कलाप विवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पकड़े गये आरोपी के निशान-देही से 10 नग जिलेटीन रॉड, 05 नग डेटोनेटर, लगभग 05 मीटर कोर्डेक्स वायर बरामद किया गया। न्यालय में पेश कर जेल भेजा दिया गया है

Nbcindia24

You may have missed