सुकमा जिले में 24 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रवास छिंदगढ़-सुकमा को मिलेगी करोड़ों रुपयो के विकास कार्यों की सौग़ात- राजू साहू
सुकमा / धर्मेन्द्र सिंह/ सुकमा जिले में आगामी 24 सितंबर को प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी एवं मंत्री कवासी लखमा जी सुकमा के छिंदगढ़ विकासखंड को नए विकास कार्यों की सौग़ात देने जा रहे है।सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष व जिला कांग्रेस महामंत्री राजू साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा को सुनिश्चित करने एवं सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों के सहभागिता हेतु आज बैठक आयोजित की गई।
आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस व संबंधित ब्लॉक अध्यक्ष के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित हुए। बैठक में भीड़ जुटाने व विभिन्न विषयों एवं ज़िम्मेदारियों पर चर्चा हुई।राजू साहू ने जिला मुख्यालय इस्तिथ राजीव भवन में कांग्रेसी नेताओं की बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि छिन्दगढ़ ब्लॉक में नवनिर्मित मुसरिया माता मंदिर का उद्घाटन सहित ब्लाक कांग्रेस राजीव भवन का लोकार्पण एवं करोड़ों रुपये के अन्य शिलान्यास कार्यक्रम की सौग़ात माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं जननेता कवासी लखमा जी के करकमलों द्वारा सुकमा ज़िले को दिया जाएगा।तत्पश्चात् मुख्यमंत्री जी द्वारा आमसभा को संबोधित किया जाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में सुकमा ज़िले को लगातार विकास कार्यों की सौग़ात मिलती रही है और इसी क्रम में दिन रविवार को सुकमा के छिन्दगढ़ ब्लॉक में नए विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी।।इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष महेश्वरी बघेल जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया, भरत राम बघेल, ब्लाक अध्यक्ष पदामी कोसा, आदम्मा मरकाम, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार, जिला महामंत्री राजेश चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुकालू राम नाग, जिला पंचायत सदस्य राजूराम नाग, जनपद सदस्य गीता कवासी महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोयम मँगम्मा, दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता मंडावी, जेल संदेशक मनोज चौरसिया, रोहित पांडे, रम्मू राठी, महादेव मुचाकी, सुकरा, समल पोडियम, समीर खान, कृष्णा ठाकुर सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त