महामाया माता की आशिर्वाद लेकर पद यात्रा की शुभारंभ

महामाया माता की आशिर्वाद लेकर पद यात्रा की शुभारंभ

 

धमतरी/ नगरी / धर्मेंद्र यादव/ राजीव युवा मितान क्लब के राज्य समन्वयक सम्मनीय गिरीश देवांगन एंव मुख्यमंत्री के सलाहकार सम्मनीय प्रदीप शर्मा के दिशानिर्देशन पर सिहावा विधानसभा सभा के विधानसभा समन्वयक महेन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं के साथ राजीव युवा मितान क्लब तुंहर द्वार के कंसेप्ट के साथ पदयात्र की शुभारंभ क्षेत्र की इष्ट देवी माँ महामाई माता के मंदिर फरसियां में पूजा अर्चना किया गया।

 

जिसमें फरसियां जोन के समस्त राजीव युवा मितान क्लब के युवा साथियो ने बड़चड कर हिस्सा लिया साथ ही पद यात्रा फरसियां से होते हुए आगे की ओर चला जिसमें हितग्रही कार्ड के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए भूपेश है तो भरोसा है की जानकारी ग्रामीण जानो के साथ साझा करते हुए पद यात्रा का अगला पड़ाव ग्राम पंचायत बोडरा पहुची जहा पर राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा स्वागतन किया वही ग्रामीणजन ग्राम के महिला समूह, गोठान समिति के सदस्यों व युवा साथीयो के साथ सरकार की योजनाओ के बारे विस्तृत चर्चा गई व पद यात्रा में बोड़रा के साथी समलित हुए तत्पश्चात पदयात्रा के साथी ग्राम पंचायत भोथली पहुंचे जिसमें राजीव युवा मितान क्लब भोथली के द्वारा स्वागत किया साथ ही साथ सभी साथी पद यात्रा में सामिल हो कर आगे बड़े और भैंसासाकरा होते हुए ग्राम पंचायत हिंछापुर पहुंचा जहा पर राजीव युवा मितान क्लब हिंछापुर द्वारा स्वागत कर उपस्थित सभी साथियो भोजन कराया गया आगे गली भ्रमण करते हुए राजीव युवा मितान क्लब की पद यात्रा ग्राम पंचायत साकारा में रात्री विश्राम के लिए रुकी इस बीच क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, राजू सोम सरपंच संघ अध्यक्ष, नदीम अली प्रदेश सचिव युवा कॉग्रेस ,सजल नाग एनएसयूआई प्रदेश सचिव, प्रमोद कुंजाम युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, सोनू चौहन अध्यक्ष युवा कांग्रेस सिहावा विधानसभा, प्रदीप सोन विधानसभा उपाध्यक्ष, अंकुश देवांगन एन यू एस आई विधानसभा अध्यक्ष सिहावा ,आदित्य तिवारी अध्यक्ष पूर्व एन यू अस आई विधानसभा सिहावा विनय चौहान ,भारत लहरे, अभिषेक बंजारे ,शिवेंद्र साहू ,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष रिखब पटेल, युवराज निषाद, टिकेश्वर यादव ,वेंकट चंदन, और समस्त समसत वरिष्ठ जनों व युवा साथी पद यात्रा में कदम से कदम मिला कर भुपेश सरकार की योजओ की जानकारी को घर घर तक पहुचाने का प्रयाश किया गया।ज्ञात हो की राजीव युवा मितान क्लब की पद यात्रा निरन्तर एक सप्ताह तक चलेगी जिसमें आप समस्त वरिष्ठ जन समस्त कार्यकर्ता जन युवा साथी व ग्रामीणजन सम्मिलित होकर भुपेश सरकार की योजनाओं की जानकारी को घर-घर पहुंचने के लिए सादर आमंत्रित है।

Nbcindia24

You may have missed