लौह नगरी बचेली के पुराना मार्केट राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम का शुक्रवार को हुआ संपन्न

लौह नगरी बचेली के पुराना मार्केट राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम का शुक्रवार को हुआ संपन्न

दंतेवाडा /बचेली/पिंकू सरकार / शुक्रवार  को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लौह नगरी बचेली के पुराना मार्केट में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ हांडी फोड़ कार्यक्रम इस दौरान  हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे,

इस बार बूम ग्रुप पाड़ापुर के युवाओं ने फोड़ी मटकी,पहली बार लौह नगरी बचेली में दही-हांडी प्रतियोगिता में  महिला टीम ने भी 25 फीट ऊंची मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया .इस  प्रतियोगिता को आयोजित करने वाली राधा कृष्ण पूजा समिति पुराना मार्केट बचेली द्वारा बूम ग्रुप के युवाओं को ₹10000 का दिया गया नगद पुरस्कार वही भारत का हर बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा दीवाना मैं दीवाना श्री राम का मैं दीवाना समेत कई भक्तिमय गानों की धुन पर थिरकते हुए युवाओं ने मटकी को फोड़ा वहीं दूसरे ग्रुप के युवाओं ने मटकी फोड़ को रोकने के लिए पानी की बौछार की लेकिन बूम ग्रुप के युवाओं ने हौंसला और तकनीकि से पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी और विजेता बने राधा कृष्ण पूजा समिति पुराना मार्केट बचेली के सदस्यों  ने बताया कि पिछले 3 वर्षो राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण  में  मटकी फोड़ की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। जिसमें नगर वासी भी बड़ी संख्या में शामिल होकर कृष्ण जन्मष्टमी एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम की आनंद लेते हुए कार्यक्रम की उत्साह बढ़ाते है।

Nbcindia24

You may have missed