एक गांजा तस्कर गिरफ्तार,कोतवाली पुलिस को मिली सफलता ,नशीली पदार्थो के उपयोग के खिलाफ जिले में चलाया जा रहा अभियान

एक गांजा तस्कर गिरफ्तार व स्कूटी बरामद ( कुल 3,08,500 रूपये की संपत्ति ),नशीले पदार्थ के उपयोग के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान

 

दंतेवाडा / जिले में अवैध गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थ के उपयोग के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम बालूद मुरकी चौक से आरोपी भदरू यादव के कब्जे से 12.250 किलो ग्राम गांजा, 2500 रूपये नगद व 01 मोबाईल जिसका कुल किमत 1,25,000 रूपये को  जप्त किया गया, जिस पर अपराध क्रमांक 96/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व भी शुक्रवार एक सितम्बर को कटेकल्याण रोड फारेस्ट नाका के पास से 9.35 किलो गांजा व एक स्कूटी जुपिटर टीवीएस कंपनी का संदिग्ध हालत में मिला जिसका कुल किमत 1,83,500 रूपये को जप्त किया गया जिस पर फरार आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली दंतेवाडा में अपराध क्रमांक 91/2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही दौरान सिटी कोतवाली दंतेवाडा में कुल 21.600 किलो गांजा व स्कूटी, मोबाईल सहित किमती लगभग  3,10,000 रूपये  का संपत्ति जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय पटेल, उनि. ओमशंकर साहू, हेमशंकर गुनेन्द्र सउनि रणवीर सिंह, भूरेलाल शर्मा, सुनिता साहू, म.प.्रआर 233 रईशा मंसूरी , आर 893 हरीश नायर, कृष्णाराव तलाण्डी, केशव पटेल, मनराखन यादव, ओमप्रकाश वट्टी, भुनेश्वर नेताम, महेन्द्र पैकरा, की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed