सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के जवानों का किया तहे दिल से शुक्रिया
भानुप्रतापपुर/जावेद खान/बीते शुक्रवार की शाम 07 बजे ग्राम सारंगीपाल के निवासी राजमन अंचला बीएसएफ कैम्प सारंगीपाल 162 वी वाहिनी में आ कर बताया कि उसकी पत्नी करीना अंचला जो कि 8 माह की गर्भवती है, वो नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती है और उसे 2 यूनिट A पॉजिटिव रक्त की जरुरत है। कृपया रक्त दान कर आप हमारी सहायता करें । उसके बाद तुरंत ही उदय प्रताप सिंह चौहान, कमांडेंट 162 वी वाहिनी ने बीएसएफ के दो जवान हेड कांस्टेबल एल हरीबाबू और हेड कांस्टेबल/ड्राइवर रिचपाल सिंह को नारायणपुर जिला अस्पताल में भेज कर महिला मरीज को रक्त दान किया । बीएसएफ के इस कार्य को देख कर सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के दोनो जवानों का तहे दिल से शुक्रिया किया।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील