सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के जवानों का किया तहे दिल से शुक्रिया

सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के जवानों का किया तहे दिल से शुक्रिया

 

भानुप्रतापपुर/जावेद खान/बीते शुक्रवार की शाम 07  बजे ग्राम सारंगीपाल के निवासी राजमन अंचला बीएसएफ कैम्प सारंगीपाल 162 वी वाहिनी में आ कर बताया कि उसकी पत्नी करीना अंचला जो कि 8 माह की गर्भवती है, वो नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती है और उसे 2 यूनिट A पॉजिटिव रक्त की जरुरत है। कृपया रक्त दान कर आप हमारी सहायता करें । उसके बाद तुरंत ही उदय प्रताप सिंह चौहान, कमांडेंट 162 वी वाहिनी ने बीएसएफ के दो जवान हेड कांस्टेबल एल हरीबाबू और हेड कांस्टेबल/ड्राइवर रिचपाल सिंह को नारायणपुर जिला अस्पताल में भेज कर महिला मरीज को रक्त दान किया । बीएसएफ के इस कार्य को देख कर सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के दोनो जवानों का तहे दिल से शुक्रिया किया।

Nbcindia24

You may have missed