सातबहाना में एक अलग तरह की प्रथा आज भी कायम,बारिश नही होने पर इस देवता का गांव वाले करते है पूजा अर्चना
धमतरी/नगरी/धर्मेंद्र यादव / जिले के नगरी के वनांचल क्षेत्र के ग्राम सातबहाना में एक अलग तरह की प्रथा आज भी कायम है,,जहां सातबहाना में भीमा देवता का मंदिर है इस प्रथा में गांव वालो के अनुसार बारिश नही होने पर भीमा देवताओं के पास जाकर उनकी पूजा अर्चना की जाती है।इसके बाद गांव वालो के द्वारा भीमा नचाया जाता है,,गांव वालो की मान्यता है कि यह नाच तीन पहर किया जाता है अर्थात सुबह दोपहर और शाम, इस नृत्य में गांव के सभी पुरुष,महिलाए,बच्चे,वृद्ध शामिल रहते हैं,गांव वालो की यह मान्यता है कि अगर भीमा देवता गांव वालो की इस पूजा अर्चना और नृत्य से खुश हो जाते हैं तो बारिश अवश्य होता है।गांव वालो का कहना है यह परंपरा इस गांव में सदियों से चली आ रही हैं।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप