प्रदेश के मुखिया जी अपना वादा निभाओ , 2018 के हड़ताल में मंच पर किया था वादा

 

प्रदेश के मुखिया जी अपना वादा निभाओ , 2018 के हड़ताल में मंच पर किया था वादा , 108/102 कर्मचारियों की भी सुन ले कांग्रेस सरकार  

 

दंतेवाडा / मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने 108/102 कर्मचारियों के हड़ताल कर रहे मंच पर 2018 में वादा करके भूल गए। 102 महतारी कर्मचारियों का कहना यह है कि वर्तमान में चला रही जीवीके की कंपनी 102 महतारी को 15 सितंबर में शासन को हैंडओवर देने वाली है।

 

 

 

 

 

 

 

 

102 महतारी को कैम्प कंपनी के द्वारा संचालित किया जाना है जो की अनुभाविक ईएमटी और पायलट 10 साल कार्य कर रहे हैं कैम्प कंपनी के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि पुराने ईएमटी पायलटो को नहीं लिया जाएगा कैम्प कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि 50000 आप सिक्योरिटी मनी जमा करोगे तो आपको जॉइनिंग तत्काल दिया जाएगा । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह है की 108 /102 कर्मचारियों का कहना है की आपने जो वादा किया है वह पूरा नहीं हुआ । कंपनी को सिक्योरिटी मनी 50000 देना पड़ेगा और उसके बाद ज्वाइनिंग के समय डी-डी के रूप में 10000 से 20000 देना पड़ता है ।  108/102 के समस्त कर्मचारियों का कहना यह है कि जो 50000 नई कंपनी को देना है। उसके बजाय हम सीधे माननीय मुख्यमंत्री जी को हम पर व्यक्ति के हिसाब से 100000 रू देंगे ताकि आप ठेका प्रथा खत्म कीजिए और हमे नियमित कीजिए । ये हम स्टाम पेपर में लिख के देते है और आनी वाली सरकार और कोई नहीं हमारी कांग्रेस सरकार ही सत्ते पे होगी ये हम 998 परिवार का वादा है। वर्तमान में जो भी कंपनी अभी तक ठेका ली है केवल ईएमटी/ पायलट को जिस भी कंपनी के द्वारा प्रताड़ित ही किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed