मेटापाल के कब्बडी खिलाड़ियों को छविंद्र कर्मा ने प्रदान की जर्सी,यंग स्टार कब्बडी टीम मेटापाल के खिलाड़ियों का किया हौसला अफजाई
दंतेवाड़ा / यंग स्टार कब्बडी टीम मेटापाल के खिलाड़ियों को पीसीसी सयुंक्त महासचिव छविंद्र कर्मा ने जर्सी प्रदान की। छविंद्र कर्मा के हाथों जर्सी पाकर कब्बडी खिलाड़ियों में खुशी की लहर थी। छविंद्र कर्मा ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते दंतेवाड़ा जिले का नेतृत्व करते राज्य स्तर पर नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया।
खिलाड़ियों ने भी कहा कि लगातार प्रयास व बेहतर खेल प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दंतेवाड़ा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष गंगूराम कश्यप व सरपंच राजू पोडियाम के नेतृत्व में मेटापाल के कब्बडी खिलाड़ी दंतेवाड़ा पहुंचे थे। वहीं कुछ दिनों पहले भी छविंद्र कर्मा ने फुंडरी के क्रिकेट खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान किया था। जर्सी मिलने पर फुंडरी के क्रिकेट खिलाड़ियों के चेहरे में खुशी थी। इस दौरान रमेश, सोमेश, गुड्डू, वीरेंद्र, सूदन, लकी, सोमारू, राम, कोसा, मंगतू समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप