स्वरोजगार को बढ़ावा देने किया गया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

स्वरोजगार को बढ़ावा देने किया गया उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन

दंतेवाड़ा/ बेरोजगार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए जिले में एक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन लाइवलीहुड कॉलेज में किया गया था। इस कार्यक्रम के जरिए बेरोजगार युवकों को अपने खुद का रोजगार मुहैया कराने प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रीशियन, सिलाई, टैक्सी ड्राइवर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के 65 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही कार्यक्रम में स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन एवं अंतव्यसाय विभाग, उद्योग विभाग के योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षाणार्थिर्यो अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास के माध्यम से उद्यमिता के पथ पर आगे बढ़ने के साथ ही अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाया जा सकता है और हर युवा को भविष्य की योजनाओं में सफल बनाने के लिए उद्यमिता के माध्यम से सहयोग प्रदान करना चाहिए साथ ही जो युवा इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और बहुत से छोटे-छोटे लघु उद्योग लगाना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के लीड बैंक मैनेजर श्री शिवराम बघेल, उद्योग विभाग के प्रबंधक श्री रविशंकर नेताम, अंतव्यवसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र बघेल एवं संस्था के प्राचार्य और प्रशिक्षक गण उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed