बारसुर के मुचनार घाट में हुआ हादसा, नाव से पार कर रहे थे नदी,बाजार से लोटते वक़्त हुआ हादसा

बारसुर के मुचनार घाट में हुआ हादसा, नाव पलटने से 6 से 7  ग्रामीण लापता ,नदी  पार कर रहे थे ग्रामीण 

दंतेवाडा/रितेश यादव / जिले के बारसूर छेत्र में बहने वाली जीवनदायनी नदी कहे जाने वाली इंद्रावती नदी में आज एक दुखद हादसा हो गया है .मिली जानकारी के अनुसार इंद्रावती नदी में आज नाव से नदी पार करते समय 6 से 7  लोगो के लापता होने की खबर आ रही है .बताया जा रहा है की सभी ग्रामीण नदी पार कर रोज मर्रा का सामान लेने बारसूर बाज़ार आये थे लेकिन वापसी के दौरान नाव पलटने से ये हादसा हुआ है .इस छोटे से नाव में करीब 6 से 7 लोग सवार थे  , यह हादसा बारसूर के कोडनार घाट का बताया जा रहा है . फिलहाल पुलिस की टीम मौके स्थल पर पहुक रेस्क्यू में लग गयी है . खबर लिखे जाने तक सभी नाव सवार में से एक ग्रामीण सुरक्षित है और बाकि की पतासाजी की जा रही है .

Nbcindia24

You may have missed