सिहावा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी,नगर वासियों ने शिव मंदिर के पास मटकीफोड का किया आयोजन

सिहावा में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी,नगर वासियों ने शिव मंदिर के पास मटकीफोड का किया आयोजन

 

धमतरी/सिहावा/धर्मेंद्र यादव की रिपोर्ट/ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सिहावा विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्रवासियों के साथ साथ ग्राम साँकरा के शंकर नगर वासियों के द्वारा 24 घंटे अखंड रामायण का आयोजन किया गया,जहां शंकर नगर वासियों ने उत्साह के साथ भजन कीर्तन किया,उसके बाद शंकर नगर वासियों ने शंकर मंदिर के पास मटकी फोड़ आयोजन भी किया।

सभी शंकर नगर वासियों ने कृष्ण लल्ला की झांकी भी निकाली,कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी के उपलक्ष्य पर इस झांकी में सैकड़ों लोग मौजूद रहे,शंकरनगर वासी ने गाने बाजे के साथ प्रभु श्री कृष्ण जी के मोह में झूमते गाते झांकी निकाली,सभी क्षेत्र वासियों ने श्री कृष्ण जी से क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद माँग प्रार्थना की।

Nbcindia24

You may have missed