महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
बालोद/महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने आज अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत उन्होंने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम नारगी में नाली निर्माण, ग्राम बर्रापारा संजारी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम आलीवारा में मुक्तिधाम, संबलपुर में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भेंट मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आम लोगों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने ग्रामीणों एवं आम जनता के मांग के अनुरूप डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने हेतु हर तरह से जरूरी उपाय सुनिश्चित कर रही है। हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ कर किसानों को कर्ज की बोझ से मुक्ति दिलाने एवं उन्हें समृद्ध बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लगातार धान की समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी कर अन्नदाताओं के मेहनत को सम्मान करने का कार्य किया है। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देने गांव में आदर्श गौठान का निर्माण कर गौ संरक्षण की दिशा में अविस्मरणीय कार्य किया है। इसके अलावा हमारी सरकार ने वनोपज व दलहन तिलहन का भी समर्थन मूल्य तय कर किसानों को समृद्ध एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। श्रीमती भेड़िया ने कहा कि किसान समृद्ध होगा तो छत्तीसगढ़ की समृद्धि बढ़ेगी इस भावना को आत्मसात कर राज्य सरकार के द्वारा हमारे मेहतनकश किसानों को हर तरह से स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं का विशेष व्रत पर्व कमरछठ है फिर भी हमारी महिला बहने बड़ी संख्या में हमें आशीर्वाद देने यहाँ उपस्थित हुई हैं। उन्होंने कमरछठ पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए ग्रामीणों की मंगलमय एवं खुशहाल जीवन की कामना की। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकासमंत्री ने राणाखुज्जी में बमलेश्वरी मंदिर प्रांगण में सैकड़ों व्रतधारी महिलाओं ने कमरछठ पूजा कर रहे महिलाओं के बीच पहुंचकर सगुरी मैया व भगवान गौरीशंकर को श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि अनिल लोढा, गोपाल प्रजापति, जनपद सदस्य माधव गिरी गोस्वामी, सरपंच रोहणी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील