सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 02 इनामी नक्सली ढेर,हथियार भी बरामद

सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 02 नक्सली ढेर,DRG सुकमा एवं सीआपीएफ 223 वाहिनी की संयुक्त अभियान, जगरगुंडा इलाके में सक्रिय एक एक लाख के दो इनामी नक्सली ढेर एक 12 बोर डबल बैरल राइफल एवम 01 नग पिस्टल बरामद

सुकमा /धर्मेन्द्र सिंह/ नक्सलियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस जवानों को बड़ी सफलता मिली है जवानों ने एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियो को ढेर कर दिया है वही सर्चिंग के द्वरान नक्सलियो के शव के साथ घटनास्थल से एक 12 बोर डबल बैरल राइफल एवम 01 नग पिस्टल बरामद हुआ है आप को बता दे कि जिला सुकमा, थाना चिंतागुफा अंर्तगत ताड़मेटला एवम दूलेड के जंगलों में जगरगुंडा एरिया कमेटी के 10से12 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, जिला बल एवं सीआरपीएफ 223 का संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में रवाना किया गया था ।नक्सली अभियान के दौरा की तकरीबन 06 बजे पुलिस पार्टी पर ताड़मेटला- दूलेड के जंगलों के बीच घात लगाकर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल पोजीशन लेकर आत्म सुरक्षा जवाबी फायरिंग किया गया फायरिंग पश्चात इलाके की सर्च करने पर 02 पुरुष नक्सलियों का शव बरामद हुआ जिसमे प्राथमिक तौर पर पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के अंतर्गत नक्सली मिलिशिया कैडर सोढ़ी देवा पिता जोगा निवासी ताड़मेटला एवम रवा देवा पिता बंडी निवासी ताड़मेटला के रूप में हुई है जिन पर पूर्व से 01-01 लाख का इनाम घोषित है इन दोनो पर थाना चिंतागुफा क्षेत्र अंर्तगत पूर्व में हुए 28/06/23 को शिक्षादूत कवासी सुक्का एवम वर्तमान उप सरपंच ताड़मेटला पंचायत माड़वी गंगा की हत्या और 31/08/23 मिनपा के पास कोरसा कोसा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या जैसे अपराध में संलिप्तता हैं।घटनास्थल से एक 12 बोर डबल बैरल राइफल एवम 01 नग पिस्टल बरामद हुआ है।इलाक़े की गहन सर्चिंग की जा रही है । इलाके में सर्चिंग जारी है

सुकमा एस एस पी अभय कुमार ने बताया कि नक्सलियो की मवजूदगी की सूचना पर दुलेड इलाके में डीआरजी और सीआरपीएफ 223 के जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था उसी द्वरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया है इलाके में सर्चिंग जारी है

Nbcindia24

You may have missed