संविदा कर्मचारी कविता से याद दिलाई चुनावी वादा, पूर्व सीएम ने वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर कसा तंज,अधिकारी ने कर्मचारी को जारी किया कारण बताओं नोटिस।

संविदा कर्मचारी ने कविता से मुख्यमंत्री को याद दिलाई चुनावी वादा, पूर्व सीएम ने वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री पर कसा तंज, अधिकारी ने कर्मचारी को जारी किया कारण बताओं नोटिस।

Nbcindia24/balod– दरअसल 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में जारी संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान संविदा कर्मचारी अंजलि ने चुनावी वादा याद दिलाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कविता समर्पित की थी।

जिसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साध लिखा” जेन दाऊ @bhupeshbaghel ऊपर भरोषा करके छत्तीसगढ़ के जनता ह कांग्रेस के सरकार बनइस उसी ह छत्तीसगढ़ के जनता ल लूटे के काम करिस, ओखर एक-एक वादा लबारी निकलिस।

बतला दे संविदा कर्मचारी अंजलि साहू बालोद जिला अस्पताल के पोषण पुनर्वास केंद्र (N.R.C.) में कार्यरत है जिनके द्वारा बनाई गई कविता की वीडियो सोशल वीडियो में तेजी से वायरल हो गई।

जिसपर बालोद जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी व कृति को सिविल सेवा आचरण 1965 की घोर उल्लंघन की श्रेणी बतला कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

 

Nbcindia24

You may have missed