11वी संभागस्तरीय जूडो प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

11वी संभागस्तरीय जूडो प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न

 

जगदलपुर / जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर द्वारा आयोजित दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया । जिसके मुख्य अतिथि योगेंद्र पांडे वरिष्ठ भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि राणा घोष अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ, अमित जैन डायरेक्टर संस्कार स्कूल,अभिषेक अवस्थी संचालक सी. वी. रमन विश्वविद्यालय जगदलपुर, सरजीत सिंह बख्शी महासचिव जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा तथा किरण देव अध्यक्ष जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। नगर के वीर सावरकर भवन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में बस्तर संभाग से करीब 250 जूडो खिलाडी व 25 अधिकारी भाग लिया ।

मुख्य अतिथि योगेंद्र पांडे सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जूडो खेल बस्तर जिले के लिए नया नहीं है । आज से 20 साल पहले इस खेल का बस्तर से परिचय हुआ । और आज ये खेल इस जिले का लोकप्रिय खेल हो गया है। जिसमें खिलाड़ी खेलने के साथ साथ अपना भविष्य सँवार रहे हैं । विशिष्ट अतिथि राणा घोष ने कहा कि जूडो खेल को हमने कड़ी मेहनत से सँवारा हैं । आज बस्तर के खिलाड़ी राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कर रहे है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर के अध्यक्ष किरण देव ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खिलाड़ी बच्चों को यहां तक पहुंचने में कोच के साथ-साथ परिजनों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस आयोजन के लिए मैं आयोजक अब्दुल मोइन तथा उनके सभी साथियों को बधाई देते हुए आप सभी को बताना चाहता हूं कि जिला जूडो संघ का जब गठन किया गया था तो मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी । मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संघ का अध्यक्ष हूं, जिसके खिलाड़ी आज जिला ही नही बल्कि राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना रहे हैं । इसलिए आज जूडो खेल बस्तर संभाग में अधिक प्रचारित खेल है ।

 

प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए निर्णायक कविता, मकसूदा हुसैन, सुमन राव, शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, नवीन ठाकुर, भुवनेश्वर ठाकुर, नीलेश कुंडे, मनोनीत, जतिन यादव, अमन चंदेल,, पुष्पांजलि नाग, सपना, ने गोपल शार्दूल ने अहम भूमिका निभाई।

 

जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर के सचिव अब्दुल मोईन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में विगत कई वर्षों से निरंतर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर द्वारा संभाग मुख्यालय जगदलपुर में करके खिलाड़ियों को खेल प्लेटफार्म देने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने, गलत गतिविधियों से दूर रखने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन करते आ रही है ।प्रतियोगिता में खिलाडी भाग लेकर राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी भाग लेकर बस्तर का नाम रौशन कर रहे है ।

 

दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, व सीनियर (बालक/बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कराया गया । जिसमें सभी विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । तथा चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी जय क्रिस्टा स्कूल पहुरबेल तथा द्वितीय विद्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया ।

Nbcindia24

You may have missed