सुकमा जिले के निलावरम गांव के युवक का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर हो रहा वायरल / देखे वीडियो

सुकमा जिले के निलावरम गांव के युवक का वीडियो सोशल मीडिया में जम कर हो रहा वायरल ,छतीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के हूबहू आवाज में बात करता है युवक

 

सुकमा/ धर्मेन्द्र सिंह / जिले के निलावरम पंचायत के चिचोर गुड़ा कर रहने वाला युवक जो गांव का रवाना कोटवार है युवक ने मंत्री कवासी लखमा की मिमक्री की है। आवाज सुनकर आप पहचान नहीं कर पाएंगे की कौन असली है और कौन नकली आबकारी भाषण के दौरान जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। वायरल वीडियो में युवक भी हूबहू उसी अंदाज में बोल रहा है। करीब 2 मिनट 50 सेकंड का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है कवासी लखमा की मिमिक्री करने वाले युवक की अब तक पहचान नीलावरम के रवाना रवाना कोटवार मिमिक्री से पहले युवक जिस बोली में बात कर रहा है वह क्षेत्रीय बोली हल्बी है इसलिए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक बस्तर के ही किसी गांव का है। यदि वीडियो बिना दिखाए सिर्फ आवाज सुनी जाए तो असली और नकली में फर्क समझना भी मुश्किल होगा।

सुकमा सिहित पूरे बस्तर संभाग के लोग कहते हैं दादी

कवासी लखमा के बोलने का अंदाज, मिलनसार स्वभाव और जमीनी पकड़ की वजह से उनकी लोकप्रियता भी अधिक है सुकमा सिहित बस्तर छतीसगढ़ के लोग उन्हें प्यार से दादी के नाम से जाने जाते युवक सुकमा जिले का रहने वाला है युवक नीलावरम पंचायत में कोटवार के पद पर काम करता है

Nbcindia24

You may have missed