विधायक विक्रम मंडावी ने तोयनार पंचायत में 84 लाख रुपयों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
बीजापुर ( दंतेश्वर कुमार , चिंटू)/ बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी शुक्रवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के तोयनार पंचायत के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने तोयनार ग्राम पंचायत में 84 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। जिसमें सीसी सड़क, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन और हैण्डपंप आदि निर्माण कार्य शामिल है। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने ग्राम केतुलनार में माता गुडी का भूमि पूजन भी किया है जिसकी लागत पाँच लाख रुपये है।
इसके बाद विधायक विक्रम मंडावी जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के जल्द निराकरण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष दशरत कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान