विधायक विक्रम मंडावी ने तोयनार पंचायत में 84 लाख रुपयों के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
बीजापुर ( दंतेश्वर कुमार , चिंटू)/ बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी शुक्रवार को भैरमगढ़ ब्लॉक के तोयनार पंचायत के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने तोयनार ग्राम पंचायत में 84 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। जिसमें सीसी सड़क, नवीन पंचायत भवन, आंगनबाड़ी भवन और हैण्डपंप आदि निर्माण कार्य शामिल है। वहीं विधायक विक्रम मंडावी ने ग्राम केतुलनार में माता गुडी का भूमि पूजन भी किया है जिसकी लागत पाँच लाख रुपये है।
इसके बाद विधायक विक्रम मंडावी जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों की समस्याओं को सुना और समस्याओं के जल्द निराकरण करने का भरोसा ग्रामीणों को दिया। इस दौरान ज़िला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष दशरत कुंजाम, उपाध्यक्ष सहदेव नेगी, सांसद प्रतिनिधि सीताराम माँझी, आईटी सेल के नेता मोहित चौहान सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त