बालोद समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक
बालोद/ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीदी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ वर्ष 2022-23 में कुल 01 लाख 42 हजार 863 किसानों का पंजीयन हुआ था। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गतवर्ष के पंजीकृत किसानों का खरीफ वर्ष 2023-24 में कैरीफाॅरवर्ड किया जाना है। जिसके अंतर्गत पंजीकृत किसानों का अपना एक नाॅमिनी का नाम, आधार नंबर एवं मोबाईल नंबर की जानकारी के साथ संबंधित समिति में आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है, तद्उपरांत ही गतवर्ष की पंजीयन को कैरीफाॅरवर्ड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 1014 किसानों का पंजीयन नवीनीकरण समितियों के माध्यम से किया जा चूका है, साथ ही 10 किसानों नवीन किसान पंजीयन भी किया जा गया है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि किसान के पंजीयन में रकबा या अन्य कोई भी संशोधन कराने की स्थिति में उसे ऋण पुस्तिका, बी-1, आधार नंबर, पासबूक की छायाप्रति के साथ 30 सितंबर 2023 तक संबंधित सहकारी समितियों में जमा कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर 2023 के पश्चात् गतवर्ष के किसान पंजीयन में कोई भी संशोधन हेतु आवेदन नहीं लिया जाएगा।उन्होंने किसानों से अपील की है कि वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु नवीन पंजीयन गतवर्ष में पंजीयन का संशोधन एवं नामिनी बनाए जाने हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में जानकारी भरकर संबंधित समिति में जमा करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य की धान खरीदी बायो मेट्रिक आधार प्रमाणीकरण तहत की जाएगी।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त