इंडिया टीम में शामिल होने नक्सलगढ़ के खिलाड़ी हुए रवाना
बीजापुर/दंतेश्वर/सोमवार 29 अगस्त से 3 सितंबर तक चीन के पिंगटाउन आइलैंड में होने वाली सॉफ्टबॉल U 18 महिला एशिया कप चैंपियनशिप का आयोजन होना है। भारतीय टीम 26 अगस्त की शाम को दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चीन के लिए उड़ान भरेगी।जिसमें से देश भर से 16 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ से 2 तेलंगाना से 4 महाराष्ट्र से 2 केरल से 2 दिल्ली से 1 मध्यप्रदेश से 1 राजस्थान से 2 जमू से 1 और आंध्रा से 1उक्त टीम में बीजापुर जिले के पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की सॉफ्टबॉल खिलाड़ी कुमारी रेणुका तेलम पिता स्वर्गीय नागेश तेलम और विमला तेलम पिता हिरमा तेलम का चयन भारतीय टीम में हुआ है। जिले के श्रम निरीक्षक इंडिया टीम के कोच बनाए गए* साथ ही हेड कोच एवं जिले के श्रम निरीक्षक सोपान कर्णेवार पिता विक्रम कुमार कर्णेवार को भारतीय सॉफ्टबॉल टीम की कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है अब तक इनकी कोचिंग में 9 खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल में एवं 80 से 90 खिलाड़ी नेशनल लेवल में मेडल प्राप्त कर चुके हैं बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी की उपलब्धि जिले के विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी जिला कलेक्टर राजेंद्र कटारा जिला सीईओ रवि कुमार साहू जी एवं अकादमी के प्रभारी दिलीप उइके जी छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल के महासचिव ओपी शर्मा खिलाड़ियों के भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल