गैर लिपिक कर्मचारियों को लिपिकीय कार्य से पृथक करने लामबद्ध हुए लिपिक
बीजापुर /दंतेश्वर/ लिपिक संघ जिला अध्यक्ष बीजापुर राजेन्द्र कुमार पसपुल के नेतृत्व में गैर लिपिक कर्मचारी जो लिपिकीय कार्य मे संलग्न है को लिपिकीय कार्य से पृथक करने हेतु कलेक्टर जिला बीजापुर के नाम ज्ञापन एस डी एम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी को सौंपा गया, ज्ञापन सौंपने के दौरान मिथिलेश नीलम, विजय कुड़ियाम, बसन्त समतुल, गजेन्द्र यालम, दिनेश बघेल उपस्थित थे।
जिला अध्यक्ष लिपिक संघ बीजापुर राजेन्द्र कुमार पसपुल द्वारा अवगत कराया गया कि लंबी अवधि से गैर लिपिक कर्मचारी जो लिपिक कार्य मे संलग्न है को यदि एक सप्ताह के भीतर लिपिकीय कार्य से पृथक नही करने की स्थिति में जिले के समस्त लिपिक चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। पूर्व में उक्त सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया था जिसमे कुछ विभागों को छोड़कर बहुत से विभागों में योग्य एवं पर्याप्त लिपिकों के होने के बावजूद भी गैर लिपिकों से कार्य लिया जा रहा है जो उचित नही। गैर लिपिकों से कार्य लेने वाले विभागों में मुख्य रूप से जिला पंचायत बीजापुर, जिला शिक्षा कार्यालय बीजापुर, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग एवं महाप्रबंधक उद्योग व्यापार केंद्र बीजापुर है।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम