पुलिस अधीक्षक ने बोरई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरक्षण , दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश
धमतरी / आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने मंगलवार देर रात 9 बजे बोरई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।.चेक पोस्ट में तैनात जवानों से रूबरू होकर परेशानीयो से भी अवगत हुए और उन जवानों का हौसला भी बढाया . सीमावर्ती इलाका होने की वजह से आये दिन अवैध रूप से नशीली पदार्थो एवम अवैध वस्तुओ के परिवाह को रोकने के दिशा निर्देश भी दिए .
आगामी चुनाव को देखते हुए बेहतर समन्वय एवं सहयोग हेतु सीमावर्ती व नक्सल प्रभावित इलाको में नक्सल गतिविधियों की रोकथाम तथा उन पर प्रभावी नियंत्रण संयुक्त अभियानों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई ताकि निर्बाध चुनाव कराया जा सके. इस दौरान एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह एवं डीएसपी. नक्सल/ऑपरेशन आर.के.मिश्रा,थाना प्रभारी बोराई राजेश जगत उपस्थित थे ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम