Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दल्ली राजहरा में अनुविभागीय दंडाधिकारी का कार्यालय यथावत रहेगा ।ज्ञात हो कि पूर्व में डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक ही अनुविभागीय अधिकारी की पदस्थापना की गई थी। वर्तमान में लोहारा में अनुविभागीय दंडाधिकारी का नया पदस्थापना किया गया है जिसमें प्रतिमा ठाकरे अनुविभागीय दंडाधिकारी को पदस्थ किया गया है ।उसी तरह दल्ली राजहरा और डौंडी के लिए मनोज मरकाम अनुविभागीय दंडाधिकारी पदस्थ हैं इस तरह डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीएम की नियुक्ति की गई है। दल्ली राजहरा में सिटी मजिस्ट्रेट का कार्यालय यथावत रहेगा ।पूर्व की भांति दल्ली राजहरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलता रहेगा। कुछ लोगों के द्वारा गुमराह किया जा रहा है कि दल्ली राजहरा का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय डौंडी में स्थानांतरण किया जा रहा है यह गलत है। भारतीय जनता पार्टी अपने 15 साल के कार्यकाल में दल्ली राजहरा नगर के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किए थे ।आज कांग्रेस की सरकार आने के बाद दल्ली राजहरा नगर का चहुमुखी विकास हो रहा है । छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं डौंडीलोहारा क्षेत्र के कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया के सहयोग से दल्ली राजहरा में विभिन्न सामाजिक संगठनों को भवन निर्माण हेतु दस- दस लाख रुपए ,जल आवर्धन योजना, शासकीय 100 बिस्तर अस्पताल, शासकीय अंग्रेजी मीडियम आत्मानंद स्कूल, अंबेडकर वाचनालय, 270 एकड़ भूमि में निवासरत लोगों को रजिस्ट्री शुल्क जमा करने पर स्थाई पट्टा प्रदान करने का कार्य भी कॉंग्रेस के शासन काल में ही संभव हो पाया है।शासन-प्रशासन दल्ली राजहरा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है।
दल्ली राजहरा में संचालित अनुविभागीय दंडाधिकारी का कार्यालय यथावत रहेगा- अशोक बाम्बेश्वर

Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह