डेमू ट्रेन सेवा मिलने से क्षेत्रवासियों में हर्ष व्याप्त,अब क्षेत्रवासी देश के बड़े शहरों से जुड़ेंगे,कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने किया इस डेमू ट्रेन का शुभारंभ।

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कांकेर सांसद मोहन मंडावी द्वारा लोकसभा में प्रथम दिन से ही बस्तर में रेल सेवा विस्तार को लेकर आवाज उठाया जाता रहा हैं।

अनेक अवसरों में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार तथा तत्कालीन एवम वर्तमान रेल मंत्री से मिलकर इस बहुप्रतीक्षित मांग को सांसद श्री मोहन मंडावी द्वारा अवगत कराया जाता रहा है। कांकेर सांसद के इस जुझारू पन के कारण क्षेत्र में आज रेल सुविधा विस्तारित हो रहा है। आज अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली रेल सेवा के शुभारंभ होने से अब क्षेत्र के लोग देश के प्रमुख शहरों से जुड़ जाएंगे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा साथ ही दल्लीराजहरा व रावघाट के खदानों से लौह अयस्क के परिवहन को सुविधा मिलेगी। कांकेर सांसद मंडावी ने क्षेत्रवासियों को इस सौगात की बधाई देते हुए कहा कि अंतागढ़ से जगदलपुर तक तथा भानूप्रतापपुर से गडचिरोली की रेल सेवा भी हम शीघ्र लाएंगे भारतीय बजट में इसकी स्वीकृति दे दी गई है।। इस अवसर में बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, प्रशासन के अधिकारी अंतागढ़ विधायक  अनूप नाग की भी  उपस्थिति रही। मुख्य रुप से राधे लाल नाग अध्यक्ष नगर पंचायत अंतागढ़,  नरवास उपाध्यक्ष नगर पंचायत अंतागढ़, वरिष्ठ भाजपा नेता एवम सांसद प्रतिनिधि  प्रमोद जैन, मंडल अध्यक्ष नरोत्तम चौहान, भाजपा नेता  हेमप्रकाश शिवहरे,  अरविंद जैन, अनन्द गोपाल कोठारी, जीतू ठाकुर ,राजू श्रीवास, कलेक्टर कांकेर डॉ प्रियंका शुक्ला, एसपी कांकेर  दिव्यांग पटेल, ई डी माइंस समीर स्वरूप, रेलवे के अधिकारी ए डी आर एम श्री बिश्नोईआदि।
*इस डेमू ट्रेन के साथ लगभग 7600 करोड़ से अधिक निवेश से राष्ट्रीय राजमार्ग ,रेल लाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट तथा 75 हजार आयुष्मान कार्ड के वितरण का लोकार्पण शिलान्यास एवं शुभारंभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जुलाई 2023 को रायपुर के महती सभा में दूरवर्ती किया गया।

Nbcindia24

You may have missed