Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दल्ली राजहरा में 21 जून को योगा दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने योगा से होने वाले फायदे के विषय में बताया। योग करने से शरीर में लोग होने की संभावना कम होती है.स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है. योग पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. रक्तचाप एवं रक्त संचार को बेहतर बनाये रखता है। इस अवसर पर लता यादव ,आशा सोनी, सरिता पटेल, संजय,संजय यादव , सारु पिस्दा,करूणा ,हेमीन, सीमा,कैलाश , रश्मी,यमुना, माया, कमलेश्वरवरी, शांता, बिन्दु उपस्थित थे।
Nbcindia24
More Stories
धमतरी बिग ब्रेकिंग @ नगरी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें दामाद ने सास की धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
राजधानी रायपुर में बड़े आंदोलन में शामिल होने जा रही मितानिनों को गरियाबंद के अलग अलग जगहों में पुलिस ने रोका
CG: फिर सड़क हादसे में गौवंश की हुई मौत, जिम्मेदार कौन…