Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दल्ली राजहरा में 21 जून को योगा दिवस मनाया गया। स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने योगा से होने वाले फायदे के विषय में बताया। योग करने से शरीर में लोग होने की संभावना कम होती है.स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है. योग पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. रक्तचाप एवं रक्त संचार को बेहतर बनाये रखता है। इस अवसर पर लता यादव ,आशा सोनी, सरिता पटेल, संजय,संजय यादव , सारु पिस्दा,करूणा ,हेमीन, सीमा,कैलाश , रश्मी,यमुना, माया, कमलेश्वरवरी, शांता, बिन्दु उपस्थित थे।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका