08 जून से 20 जून तक सुबह 06.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित
BALOD/ जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय राजमार्ग चैड़ीकरण कार्य हेतु पोल एवं ट्रांसफाॅर्मर शिफ्टिंग का कार्य निरंतर जारी है। जिसमें 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र से निकलने वाली 11 के.व्ही. टाउन फीडर में 08 जून से 20 जून 2023 तक प्रतिदिन सुबह 06.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में जुर्रीपारा से गंजपारा तक, सुमित बाजार, जिला अस्पताल, औंराभांटा, बीएसएनएल, जुर्रीपारा, पुलिस थाना, पुलिस कालोनी, कॉलेज, गंगासागर, जेल, आईटीआई, न्यू बस स्टैण्ड एवं आस-पास के क्षेत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा झलमला, बघमरा एवं पाररास फीडर में भी आवश्यकतानुसार विद्युत आपूर्ति बाधित हो सकता है। इसके प्रभावित क्षेत्र में झलमला, बघमरा, जगतरा एवं पाररास फीडर के अंतर्गत आने वाले सभी वार्ड शामिल है।
More Stories
भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में नाले में बहकर युवक की हुई मौत
घोर नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल कुल्हाड़ीघाट मे सीआरपीफ 65 बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत रेडियो और जरूरी सामग्री का वितरण
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप