छत्तीसगढ़/ सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 2 शख्स महिला के शव को साइकिल पर घुमाते रहे और फिर एक बंद दुकान के बाहर छोड़कर फरार हो गए। ये पूरा वाकया सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य डाकघर के सामने से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है।
-जो शख्स महिला के शव को साइकिल पर लेकर घूम रहे थे, उन्होंने शव को बोरे में बंद कर रखा था। लेकिन इन लोगों ने शव को एक बंद दुकान के सामने बोरे से निकालकर रखा। ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। स्थानीय लोगों ने जब बहुत देर तक महिला के शरीर में कोई हलचल नहीं देखी तो पुलिस को फोन किया।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो पता लगा कि महिला मृत है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं साइकिल पर पहुंचे दोनों संदिग्धों को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
किरंदुल पोस्ट मैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने छात्रों से किया सीधा संवाद
मरीजों की सेवा सर्वोपरि –NMDC किरंदुल अस्पताल पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा
सर्व धर्म सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा निर्धन परिवार की आर्थिक मदद