छत्तीसगढ़ में बालोद से बर्ड फ्लू की एंट्री, शासन प्रशासन में मचा हड़कंप

एनबीसी इंडिया 24 यूट्यूब पर देखें पूरी खबर

Nbc india 24/ छत्तीसगढ़ में बालोद जिला से बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दिया है जिले के गिधाली स्थित जी.एस. पोल्ट्री फॉर्म में 210 मुर्गियों की मौत के बाद जाॅच के लिये भेजे गये कुक्कुट(चिकन) की रिपोर्ट पाजीटिव आई है राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से गुरूवार शाम प्राप्त रिपोर्ट मे इस बात की पुष्टि की गई है जाॅच सेम्पल एच5 एन8 एक्विन इनफ्लुएजा वायरस से ग्रसित पाये गये ।

पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है साथ हि कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों की तत्काल बैठक लेकर सभी प्रोटोकाल पालन एवं सावधानी बरतने के निर्देश दे दिये है।

माना जा रहा है कि राज्य मे यह पहला मामला है जो बालोद जिला मे मिला है बता दे कि 9जनवरी को जिले के ग्राम गिधाली स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म मे 210 मुर्गियो की अचानक मौत के बाद 10 मृत मुर्गियो का सेम्पल जाॅच के लिये भेजा गया था गुरूवार शाम प्राप्त रिपोर्ट मे बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद तत्काल जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर संक्रमित पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश जारी कर गाईड लाईन के अनुसार संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर की परिधि में स्थित पोल्ट्री फार्म की सभी मुर्गियों का नष्टीकरण करने आदेश जारी कर दिया और पोल्ट्री फार्म की साफ-सफाई एवं संक्रमण मुक्त करने के निर्देश के साथ संक्रमित क्षेत्र के बाहर दस किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में सभी पोल्ट्री संबंधी व्यवसायों को आगामी आदेश तक बंद रखने एवं अधिकारियो को नियमित रूप से निगरानी करने के निर्देश जारी किये

जिले में स्थित समस्त पोल्ट्री फार्म का भी नियमित निगरानी कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश करने की बात कही वही आगामी आदेश तक जिले के भीतर तथा जिले के बाहर पोल्ट्री व अण्डा परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया दूसरी ओर जिले की पुलिस विभाग भी इस दिशा मे सक्रिय हो संक्रमित क्षेत्र में बेरिकेटिंग और जिले के पाॅच स्थान डौण्डी, मानपुर चैक, गुण्डरदेही, गुरूर और देवरी में चेक प्वाईंट बनाकर पोल्ट्री संबंधी परिवहन की जाॅच व कार्रवाई हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Nbcindia24

You may have missed