Nbcindia24/Chhattisgarh। हर इंसान का कोई न कोई ख्वाब जरूर होता है जिन्हें पूरा करने हर संभव प्रयास करता है पर जरूरी नही की हर इंसान का सपना पूरा हो। कुछ इसी तरह एक ख्वाब लिए छत्तीसगढ़ बालोद जिले के देवगहन निवासी लोकेंद्र साहू 2001-02 में मुंबई गए लेकिन सपने को पूरा कर पाते उससे पहले ही घर में कुछ ऐसा हुआ की सपने को बीच में ही छोड़ परिवारिक जिम्मेदारी निभाने गांव लौटना पड़ गया। गांव लौट परिवारिक जिम्मेदारी निभा ही रहा था की ग्राम देवगहन के ग्रामीणों ने उन्हें गांव का प्रधान बना पूरे गांव की जिम्मेदारी उनके हाथ सौंप दिए।

लोकेंद्र को एक अच्छे क्रिकेटर बनने का इच्छा जागृत क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को देख हुआ।
मुंबई से लौटने के बाद मन में एक कसक था कि सपना अधूरा रह गया पर उम्मीद कभी नही छोड़े ग्राम प्रधान रहते हुए ग्रामीणों की सहयोग से गांव में सचिन तेंदुलकर के नाम एक खेल मैदान बनवाया ताकि गांव के प्रतिभावन बच्चों को खेलने एक खेल मैदान मिल सके।
5 साल पहले लोकेंद्र के घर उनकी दूसरी पुत्री तान्या ने जन्म लिया तो उन्होंने खुशी की इस पल को यादगार बनाने खेल मैदान में स्वयं के खर्च पर अपने भगवान सचिन तेंदुलकर का स्टेचू बनवा स्थापित करने का संकल्प लिया जिन्हें वो जल्द पूरा कर स्थापित दिया।
अब उसी खेल मैदान पिछले कुछ सालों से गांव गरीब के प्रतिभावान बच्चों के लिए अपने पैसे से संसाधन खरीद स्वयं क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के अलावा 5 बालक व एक बालिका को अपने खर्चे पर दुर्ग क्रिकेट संघ में ट्रेनिंग दिलावा रहें ताकि क्रिकेट की बुलंदियों पर पहुच सूरज की तरह चमकता देख लोकेंद्र इन बच्चों में अपने सपने को पूरा होते महसूस कर घर परिवार गांव व जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन हो।
लोकेंद्र के कार्य की सराहना संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह निषाद भी करते हैं और उनके इस अभियान में हर संभव मदद करने की बात करते हैं
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर