Nbcindia24/ Balod- अर्जुन्दा । गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कु रिद्धिमा सोनी, कक्षा सातवी, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल अर्जुन्दा, जिला बालोद द्वारा जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त की है।
गायत्री शक्तिपीठ गुरूर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदाशिव हथमल, विशिष्ट अतिथि गुरूर बीइओ यूएस नागवंशी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी बेमेतरा पीएल सपहा, जिला संयोजक वीएस अठनागर, रामपाल तिवारी, परीक्षा संयोजक मिलन सिन्हा के द्वारा रिद्धिमा सोनी को 500/- नगद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य जीएल सिन्हा, केएल यादव, एचएल साहू, डीआर देवांगन, एनके देशमुख, डीके सिन्हा, टीके साहू, सीएस सोनी, श्रीमती आर देशमुख, डडसेना मेडम, संध्या जोशी, एच पटेल, डी डडसेना, टीसी पटेल, एमके देशमुख सहित, नगर के गणमान्य नागरिकों, परिजनों व मित्रगणों द्वारा बधाई दिया गया है।
More Stories
CG: पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाईल कांग्रेस दफ्तर से गायब, चोरी या जासूसी का प्लान.?
गरियाबंद ब्रेकिंग @ मलेरिया मरीजों को अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस घंटों फंसी,आमामोरा के कुकरार में रहने वाले कमार जनजाति के 5 लोग मलेरिया से थे ग्रसित
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल