Nbcindia24/ Balod- अर्जुन्दा । गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कु रिद्धिमा सोनी, कक्षा सातवी, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल अर्जुन्दा, जिला बालोद द्वारा जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त की है।
गायत्री शक्तिपीठ गुरूर में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सदाशिव हथमल, विशिष्ट अतिथि गुरूर बीइओ यूएस नागवंशी, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी बेमेतरा पीएल सपहा, जिला संयोजक वीएस अठनागर, रामपाल तिवारी, परीक्षा संयोजक मिलन सिन्हा के द्वारा रिद्धिमा सोनी को 500/- नगद, प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
उनके इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य जीएल सिन्हा, केएल यादव, एचएल साहू, डीआर देवांगन, एनके देशमुख, डीके सिन्हा, टीके साहू, सीएस सोनी, श्रीमती आर देशमुख, डडसेना मेडम, संध्या जोशी, एच पटेल, डी डडसेना, टीसी पटेल, एमके देशमुख सहित, नगर के गणमान्य नागरिकों, परिजनों व मित्रगणों द्वारा बधाई दिया गया है।
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान