BIG Breaking_ नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम कडेनार मंदोडा के पास जवानों से भरी बस को IED लागाकर अपना निशान बनाया है. इस घटना में 3 जवान शहीद हो गये हैं, जबकि आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से जख्मी बतलाए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक सभी जवान DRG के बताये जा रहे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है।

नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की घटना धौड़ाई और पल्लेनार के बीच की है. जिस जगह पर यह ब्लास्ट हुआ है वह घना जंगल बतलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे। पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के मुताबिक अभी तक 3 जवान के शहीद होने की खबर आयी है, लेकिन जवानों की शहादत की संख्या और भी बढ़ सकती है। सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे. DIG ने हमले की पुष्टि की साथ ही बचाव के लिए मौके पर पार्टी रवाना कर दी है. बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है


More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम