नसबंदी कराने आई महिलाओं की ऑपरेशन नही होने से कलेक्टर बंगला के सामने प्रदर्शन. सुबह से ही दूरदराज से पहुची थी महिलाएं।

ब्रेकिंग जशपुर : नसबंदी के लिये जशपुर पंहुची महिलाओं का नहीं हुआ ऑपरेशन,100 किलोमीटर दूर से पंहुची थी महिलाएं।ऑपरेशन नहीं होने से दिन भर से परेशान हैं महिलाएं,जशपुर कलेक्टर बंगले के सामने धरने पर बैठी महिलाएं। कलेक्टर से पूछ रहीं कारण और कर रहे वापस पंहुचाने की मांग।आज महिलाओं को नसबंदी के ऑपरेशन के लिए बुलाया गया था जिला अस्पताल जशपुर।अचानक ऑपरेशन स्थगित करने से महिलाएं परेशान।

Nbcindia24

You may have missed