बालोद राहुल कुमार/ बालोद शहर के जुर्रीपारा स्थित पुलिस अधीक्षक निवास से कुछ दूरी पर पेड़ में लटका एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। फंदे पर झूलते शव को देख कर अंदाजा लगाया जा कि शव काफी पुराना है। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव देर रात पेड़ से उतारा लिया गया। वहीं अज्ञात शव की शिनाख्ति और मामला आत्महत्या या कुछ और इसे लेकर बालोद पुलिस जाँच मे जुट गई है।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम