संदिग्ध अवस्था में मिली लाश हत्या या आत्महत्या, मामले में जुटी पुलिस

बालोद राहुल कुमार/ बालोद शहर के जुर्रीपारा स्थित पुलिस अधीक्षक निवास से कुछ दूरी पर पेड़ में लटका एक व्यक्ति की लाश मिली है। जिससे शहर में हड़कंप मच गया। फंदे पर झूलते शव को देख कर अंदाजा लगाया जा कि शव काफी पुराना है। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव देर रात पेड़ से उतारा लिया गया। वहीं अज्ञात शव की शिनाख्ति और मामला आत्महत्या या कुछ और इसे लेकर बालोद पुलिस जाँच मे जुट गई है।

Nbcindia24

You may have missed