नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान से मिला यूनियन प्रतिनिधि मण्डल।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। गुरुवार को  मुख्य महाप्रबंधक खदान सभागार में नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार और खदान में कार्यरत सभी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ एक सौजन्य बैठक कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को पुनः राजहरा खदान में नये जिम्मेदारियों के साथ नियुक्त किए जाने पर बधाई दी। पुनः इसलिए कि नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान इससे पूर्व 1991 से 2004 तक राजहरा खदान में ही कार्यरत थे। इसलिए वो यहां की स्थिति से अच्छी तरह से परिचित हैं। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद और उपमहासचिव लखनलाल चौधरी ने उनके राजहरा खदान में मुख्य महाप्रबंधक खदान के पद पर नियुक्त होने पर उनको बधाई दी और उन्हें विश्वास दिलाया कि भारतीय मजदूर संघ के नियमित और ठेका श्रमिक हर परिस्थिति में सुरक्षा के साथ उत्पादन को बढ़ाने के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे, जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान से अनुरोध किया है कि खदान में सुरक्षा प्रथम की निती पर सुरक्षात्मक तरीके से कार्य किया जावे जिससे सभी कर्मचारी बिना किसी दबाव के उत्पादन में अपना उत्कृष्ट योगदान दे सकें,जिस पर मुख्य महाप्रबंधक खदान ने सुरक्षा प्रथम के साथ उत्पादन करने की बात कही है और साथ ही कार्य स्थल पर कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से कार्य करने को कहा है। भारतीय मजदूर संघ के नेताओं ने बताया कि नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान राजहरा नगरी से भलीभांति परिचित हैं तो आज यहां कर्मचारी किस तरह बिना किसी की सुविधा के रहने पर विवश हैं यह उनको पता है साथ स्कूल और अस्पताल की स्थिति से सभी परिचित हैं इसमें सुधार की बहुत अधिक आवश्यकता है जिस पर नवनियुक्त महाप्रबंधक खदान ने कहा कि उनका पहला फोकस राजहरा की अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाना है और उन्होंने ईसपर कार्य भी करना शुरू कर दिया है जल्द ही परिवर्तन दिखाई देगा। संघ के नेताओं ने बताया कि परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है और अब प्रथम भेंट पर लगता है कि निश्चित ही मुख्य महाप्रबंधक खदान कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे और इसमें सुधार भी लायेंगे। बैठक में खदान प्रबंधन की तरफ से आर सी बेहरा, चिंताला श्रीकांत,आर सिरपुरकर, मायाराम ठाकुर, कार्मिक विभाग से विकास चंद्रा बघेल और अन्य अधिकारी गण व्  यूनियन की ओर से भारतीय मजदूर संघ से मुश्ताक अहमद, लखनलाल चौधरी,एटक से कमलजीत सिंह मान, राजेन्द्र बेहरा, इन्टक से अभयसिंह, आर मानकर, तेजेन्द्र सिंह,सिटू से पुरूषोत्तम सिमैया, प्रकाश क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ मुक्ती मौर्चा से सोमनाथ एवं अन्य यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed