Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे जाति-निवासी शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शिक्षा विभाग के शिक्षकों,पालको, संकुल राजहरा क्षेत्रान्तर्गतहाई सेकेण्डरी ,मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल की शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के प्रभारी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही संकुल चिखला कसा एवं पुराना बाजार की सभी संस्थाओ के प्रभारी शिक्षकों संकुल समन्वयक योगेंद्र नाथ देवांगन, सुरेंद्र कुमार थूल, रोहित सोनगेर,राजमल जैन,सीमांचल मुनि ,जाति प्रमाणपत्र प्रभारी गुलाब भारद्वाज,श्रीमतीअम्बिका उइके,श्रीमती नीलिमा दत्ता beo जयसिंग भारद्वाज एवं बी आर सी सी सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित थे। गुलाब भारद्वाज द्वारा जाति प्रमाणपत्र के संबंध में लक्ष्य, दर्ज निश्चित करना बताया गया।साथ ही 1950एवं 1984 के पूर्व के दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया।
सन्कुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे जाति-निवासी शिविर का आयोजन किया गया।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका