Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। संकुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे जाति-निवासी शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें शिक्षा विभाग के शिक्षकों,पालको, संकुल राजहरा क्षेत्रान्तर्गतहाई सेकेण्डरी ,मिडिल एवं प्रायमरी स्कूल की शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओ के प्रभारी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही संकुल चिखला कसा एवं पुराना बाजार की सभी संस्थाओ के प्रभारी शिक्षकों संकुल समन्वयक योगेंद्र नाथ देवांगन, सुरेंद्र कुमार थूल, रोहित सोनगेर,राजमल जैन,सीमांचल मुनि ,जाति प्रमाणपत्र प्रभारी गुलाब भारद्वाज,श्रीमतीअम्बिका उइके,श्रीमती नीलिमा दत्ता beo जयसिंग भारद्वाज एवं बी आर सी सी सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित थे। गुलाब भारद्वाज द्वारा जाति प्रमाणपत्र के संबंध में लक्ष्य, दर्ज निश्चित करना बताया गया।साथ ही 1950एवं 1984 के पूर्व के दस्तावेजों के बारे में विस्तार से बताया।
सन्कुल केंद्र नया बाजार राजहरा मे जाति-निवासी शिविर का आयोजन किया गया।

Nbcindia24
More Stories
प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित युवराज पांडेय के नेतृत्व में होने जा रहे रथ यात्रा महोत्सव में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित रक्त शक्ति महाभियान के तहत एक ही दिन में 51,727 महिलाओं का हीमोग्लोबिन किया टेस्ट
चाचा ने अपनी 4 साल की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,आरोपी चाचा गिरफ्तार,इससे पूर्व भी छेड़छाड व चोरी के प्रकरण में रहा आरोपी